Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: लातेहार में 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर ने किया सरेंडर

झारखंड के लातेहार जिले में 10 लाख के इनामी भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के जोनल कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: लातेहार में 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर ने किया सरेंडर

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में 10 लाख के इनामी भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के जोनल कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

माओवादी नेता लालदीप गंझू उर्फ कल्टू ने शनिवार शाम लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन के कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठियों पर नियंत्रण के लिए झारखंड में सबसे पहले लागू हो NRC

एसपी ने बताया कि लालदीप लातेहार के दो और बिहार के एक थाने में आठ मामलों में वांछित था।

अंजन ने बताया कि लालदीप 2004 में भाकपा (माओवादी) संगठन में शामिल हुआ था और 20 साल से संगठन में सक्रिय है।

यह भी पढ़ें: पिता की घिनौनी करतूत, बेटी से 2 साल तक दुष्कर्म; गर्भवती होने के बाद लड़की की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान से माओवादी संगठन कमजोर हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि लातेहार में पिछले एक साल में 10 शीर्ष माओवादी नेताओं ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और 19 को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version