Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: सीएम बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे चंपई सोरेन

झारखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन पहली बार बुधवार को अपने गांव झिलिंगोरा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: सीएम बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे चंपई सोरेन

सरायकेला: झारखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन पहली बार बुधवार को अपने गांव झिलिंगोरा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

चंपई सोरेन का गांव सरायकेला-खरसावां जिले में है।

यह भी पढ़ें: चंपई सोरेन ने किया दावा,साजिश का शिकार हुए हेमंत सोरेन 

मुख्यमंत्री ने गांव में सबसे पहले ‘जाहेरथान’ में पूजा-अर्चना की, जो आदिवासियों का पूजास्थल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मौके पर उन्होंने शहरी-ग्रामीण अंतर को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, जिसका वादा उनके पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन ने किया था।

'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए, चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सुनिश्चित किया था, कि अधिकारी ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को समझने और उचित योजनाएं शुरू करने के लिए दूरदराज के गांवों का दौरा करें।

यह भी पढ़ें: जानिए झारखंड टाइगर ने कैसे तय किया किसान से राज्य के मुखिया बनने का सफर 

उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक पहल मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना थी, जिसका उद्देश्य शहरी-ग्रामीण असमानता को कम करना था।

Exit mobile version