झांसी: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर हमला, फूलों के साथ फेंककर मारा मोबाइल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन झांसी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2024, 1:06 PM IST

झांसी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन झांसी के मऊरानीपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला हो गया हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल फेंक कर हमला करने का प्रयास किया। यह मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा।

धीरेंद्र शास्त्री ने उस मोबाइल को उठा लिया। धीरेंद्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक है वह मुझे मिल गया है। किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है। उन्होंने भक्तों से कहा कि वह आगे चलते रहे और यात्रा नहीं रुकनी चाहिए।  

Published : 
  • 26 November 2024, 1:06 PM IST