Site icon Hindi Dynamite News

झांसी: सदर बाजार रोड पर कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, हालात बेकाबू होते देख बुलानी पड़ी सेना की टीम

उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरूवार को सदर बाजार थानाक्षेत्र स्थित कपड़े के एक शोरूम और स्पोर्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गयी, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झांसी: सदर बाजार रोड पर कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, हालात बेकाबू होते देख बुलानी पड़ी सेना की टीम

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरूवार को सदर बाजार थानाक्षेत्र स्थित कपड़े के एक शोरूम और स्पोर्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गयी, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार झांसी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और यहां पिछले दो दिनों में पारा 46 और 47 डिग्र्री के पार चला गया है। इसी के चलते आये दिन कभी मकान तो कभी दुकान में आग की सूचनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

बताया जा रहा है कि आज दोपहर में कपड़े के शो रूप में एसी में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी। अचानक लगी आग ने कुछ ही समय में भीषण रूप लेते हुए पास की ही स्पोर्ट्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Exit mobile version