Site icon Hindi Dynamite News

JEE-NEET पर कांग्रेस का सरकार पर निशाना, सोनिया गांधी ने कही ये बड़ी बात..

कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा कराने पर देशभर में बवाल होता जा रहा है। एक तरफ सरकार द्वारा इस परीक्षा को कराने के लिए कहा जा रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष दल इसका विरोध कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
JEE-NEET पर कांग्रेस का सरकार पर निशाना, सोनिया गांधी ने कही ये बड़ी बात..

नई दिल्लीः कोरोना में JEE-NEET परीक्षा कराने के कारण विपक्ष पूरी तरह से विरोध कर रहा है। सपा के विरोध प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने भी इसके खिलाफ विरोध जताया है। 

यह भी पढ़ें: सपा कार्यकर्ताओं का नीट और जेईई परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई प्रमुख नेताओं ने कोरोना महामारी के बीच छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर (जेईई) और (नीट) स्थगित करने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार को इस मुद्दे पर छात्रों से बातचीत कर उनकी सहमति के अनुसार ही निर्णय लेना चाहिए।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

सोनिया गांधी ने इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा टालने के वास्ते केंद्र पर दबाव बनाने के लिए ‘स्पीकअप फॉर स्टूडेंट्स’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा “बच्चे हमारा भविष्य है और कल के बेहतर भारत के निर्माण के लिए हम उन पर निर्भर हैं इसलिए उनके भविष्य को लेकर जो भी निर्णय लिया जाता है तो यह आवश्यक है कि इसमें उनकी सहमति हो।”

Exit mobile version