Site icon Hindi Dynamite News

JEE Mains सेशन-1 पेपर 2 का रिजल्ट जारी, इन दो राज्यों के कैंडिडेट्स ने किया टॉप

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE मेन्स सेशन-1 पेपर 2 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
JEE Mains सेशन-1 पेपर 2 का रिजल्ट जारी, इन दो राज्यों के कैंडिडेट्स ने किया टॉप

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार 23 फरवरी यानी कल JEE मेन्स सेशन-1 के सेकेंड पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स सेशन-1 का दूसरा पेपर बी.आर्क/बी.प्लानिंग का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, JEE मेन्स सेशन-1 का सेकेंड पेपर बी.आर्क और बी.प्लानिंग के कैंडिडेट्स के लिए आयोजित हुआ था। यह परीक्षा 30 जनवरी 2025 को हुई थी, जिसमें 13 भाषाएं अग्रेंजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, असमी, मराठी, उड़िया, मलायालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी और उर्दु शामिल हैं। 

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स ने किया टॉप 

एनटीए की इस परीक्षा में दो कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल का स्कोर लाकर टॉप किया है। महाराष्ट्र के पाटेन नील संदेश ने बी.आर्क में 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करके टॉप किया। वहीं, यूपी के आरव गर्ग ने बी.प्लानिंग में 99.99 परसेंटाइल स्कोर हासिल करके टॉप किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के सुनिधि सिंह ने सेकेंड पेपर के बी.प्लानिंग में 99.98 परसेंटाइल का स्कोर हासिल किया। 

परीक्षा में इतने कैंडिडेट्स ने लिया था भाग

एनटीए परीक्षा में कुल 63,481 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 32,726 पुरूष कैंडिडेट्स और 30,755 महिला कैंडिडेट्स शामिल थी। वहीं, सेशन 1 के पेपर सेकंड में कुल  44,144 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था, जिसमें 22,336 पुरूष कैंडिडेट्स और 21,808 महिलाएं कैंडिडेट्स थी। बात करें बी. प्लानिंग पेपर की, इस परीक्षा को कुल 28,335 कैंडिडेट्स ने दिया, जिसमें महिलाओं की संख्या 12,343 और पुरूषों की संख्या 15,992 है।

Exit mobile version