Site icon Hindi Dynamite News

Jaya Kishori करने लगी हैं मॉडलिंग? जानिये क्या है सच्चाई

कथा वाचक जया किशोरी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. अब उनकी एक ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें कहा जा रहा है कि वह मॉडलिंग करने लगी हैं. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jaya Kishori करने लगी हैं मॉडलिंग? जानिये क्या है सच्चाई

नई दिल्ली: कथा वाचक जया किशोरी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। अब उनकी एक ग्लैमरस  फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें कहा जा रहा है कि वह मॉडलिंग करने लगी हैं। 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर kiran gurjar doi नाम के एक अकाउंट से एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला रेड कलर के आउटफिट में नज़र आ रही हैं। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वह जया किशोरी की है। 

इस पोस्ट के कैप्शन में kiran gurjar doi ने लिखा, मोह माया त्याग दो कहने वाली कथावाचक जया किशोरी मॉडल शूट करवा रही हैं।

जया किशोरी

क्या है इस फोटो की सच्चाई?
जया किशोरी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसी कोई भी फोटो नहीं है। साथ ही इंटरनेट पर AI डिटेक्शन टूल Sightengine पर चेक करने पर पाया गया कि इस फोटो को AI की मदद से बनाए जाने की काफी संभावना है। 

साथ ही hivemoderation की वेबसाइट के अनुसार भी यही सामने आया कि यह फोटो AI से बनाई गई है या फिर ये डीपफेक है. 

महंगे बैग से हुई थी आलोचना
बता दें कि इससे पहले कथावाचक जया किशोरी डियोर का 2 लाख का बैग रखने पर सुर्खियों में आ गई थीं. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी, बाद में इस पर जया किशोरी ने सफाई दी थी कि उनका ये बैग चमड़े का नहीं और साथ ही ये कस्टमाइज़ बैग है।

Exit mobile version