Site icon Hindi Dynamite News

जौनपुर : पुलिस हिरासत से फरार पत्रकार की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत इमरानगंज बाजार में 13 मई की सुबह पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य साजिशकर्ता जमीरूद्दीन कुरैनी पुलिस हिरासत से भाग गया था जिसे पुलिस ने रविवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जौनपुर : पुलिस हिरासत से फरार पत्रकार की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

जौनपुर: उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत इमरानगंज बाजार में 13 मई की सुबह पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य साजिशकर्ता जमीरूद्दीन कुरैनी पुलिस हिरासत से भाग गया था जिसे पुलिस ने रविवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जौनपुर के इमरानगंज बाजार में भाजपा नेता व पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या का साजिशकर्ता व पुलिस कस्टडी से बीते गुरुवार को फरार हो गया था। मुख्य आरोपी जमीरूद्दीन कुरैशी को पुलिस ने पुन: शनिवार की रात में मुंबई से धर दबोचा। वहां से उसको जौनपुर लाने की तैयारी चल रही है।

कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या बीते सोमवार को इमरानगंज बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। इसमें पुलिस ने मंगलवार को चार नामजद व पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य साजिशकर्ता जमीरुद्दीन निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज को महाराष्ट्र के जनपद ठाणे व थाना ठाणे से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा द्वारा कई टीमों का गठन कर लगाया गया था। इस बाबत सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस कस्टडी से फरार हत्या के आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पुन: ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है।

Exit mobile version