Crime in UP: जौनपुर में ठगी करने वाले परिवारों के 11 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में पुलिस की स्वाट व सर्विलांस संयुक्त टीम ने अन्तरजनपदीय स्तर पर ठगी करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी का 30 हजार 235 रुपया नगद, ठगी के उपकरण व भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2022, 7:07 PM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में पुलिस की स्वाट व सर्विलांस संयुक्त टीम ने अन्तरजनपदीय स्तर पर ठगी करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी का 30 हजार 235 रुपये की नगदी, ठगी के उपकरण व भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। इनमें से कुछ ठग एक ही परिवार के सदस्य हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा संजय कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष खेतासराय पुलिस टीम व स्वाट टीम जौनपुर एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खेतासराय स्टेशन के पूरब से 11 शातिर ठगाें के गिरोह को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार ठगों ने बरामद उपकरण जेवरात, एवं पैसे के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि पैसा लेकर वे लोग वापस चले गये थे, फिर कुछ दिन इधर उधर समय व्यतीत कर जेवरात बेचने के उद्देश्य से यहां आये थे। (वार्ता) 

Published : 
  • 9 July 2022, 7:07 PM IST