Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस दिन होगा फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इस पर अभी अटकलें जारी हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs AUS: चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस दिन होगा फैसला

सिडनीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से गाबा में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

चोटिल खिलाड़ियों को लेकर भारत की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। 

अब द टेलिग्राम के बयान के मुताबिक गाबा में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को शुरू होने में अभी भी तीन दिन का समय बचा है। जिस दौरान बुमराह अभी 50 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। देखते हैं आगे किस तरह वह इसे हासिल करते हैं। हम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज को ध्यान में रखते हुए कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहेंगे।

भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है जिनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है। बुमराह इस खिंचाव के कारण सिडनी में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में परेशानी में भी दिखाई दिए थे।

Exit mobile version