जम्मू-कश्मीर: लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2020, 7:36 PM IST

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए  लश्‍कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। राजौरी जिले से गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किये गये। 

जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गिरफ्तार किये गये आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर किया एक बड़ा ग्रेनेड हमला भी किया लेकिन किसी कारण यह ग्रेनेड फट नहीं सका, जिससे यह हमला असफल हो गया। 

इन तीन आंतकवादीयो को राजौरी जिले के Gurdanbala  इलाके में पकड़ा गया। इन आंतकवादियों का संबंध लश्कर ए तेयबा से बताया जा रहा है। गिरफ्तार आंतकवादी कश्मीर के रहने वाले है। गिरफ्तार आतंकियों से पुलिस और सुरक्षा बलों की पूछताछ जारी है। 
 

Published : 
  • 19 September 2020, 7:36 PM IST