Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू कश्मीर: ऊपरी इलाकों में दो दिन में हो सकती बारिश, बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को पड़ सकता है, जिससे आगामी दो दिनों में केंद्रशासित प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू कश्मीर: ऊपरी इलाकों में दो दिन में हो सकती बारिश, बर्फबारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को पड़ सकता है, जिससे आगामी दो दिनों में केंद्रशासित प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बादल छाए रहने के कारण उत्तर और मध्य कश्मीर में शीत लहर कम हुई है लेकिन दक्षिण कश्मीर के इलाकों में कल तापमान गिर गया।

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि बारामूला जिले के गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे, कोकेरनाग शहर में शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ शनिवार दोपहर से रविवार सुबह के बीच जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव से कुछ स्थानों पर खासकर ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज वैली और मुगल रोड पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार तक न्यूनतम तापमान में सुधार होगा जिसके बाद रात का तापमान फिर एक से तीन डिग्री तक गिर सकता है।

Exit mobile version