Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: नापाक नियत के साथ बैंक बिडिंल्ग में रातभर छिपकर बैठा रहा बर्खास्त कर्मी, अब हुआ ये अंजाम

जम्मू-कश्मीर बैंक की मेंढर शाखा से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने की कथित कोशिश पर बर्खास्त बैंककर्मी मोहम्मद अबरार को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वह इस वारदात को अंजाम देने की मंशा से रातभर बैंक की इमारत की अंदर की छत पर की गई डिजाइन (फाल्स सीलिंग) में छिपा रहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: नापाक नियत के साथ बैंक बिडिंल्ग में रातभर छिपकर बैठा रहा बर्खास्त कर्मी, अब हुआ ये अंजाम

पुंछ/जम्मू: जम्मू-कश्मीर बैंक की मेंढर शाखा से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने की कथित कोशिश पर बर्खास्त बैंककर्मी मोहम्मद अबरार को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वह इस वारदात को अंजाम देने की मंशा से रातभर बैंक की इमारत की अंदर की छत पर की गई डिजाइन (फाल्स सीलिंग) में छिपा रहा।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मेंढर के अरी गांव निवासी अबरार बैंक का पूर्व कर्मचारी था लेकिन धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के कारण उसे 2021 में बर्खास्त कर दिया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि वह सोमवार को बैंक में दाखिल हुआ और ‘फाल्स सीलिंग’ के अंदर छिपने में कामयाब रहा और रात भर उसी में छिपा रहा।

अधिकारी ने बताया कि वह (अबरार) बैंक की सुरक्षा प्रणाली को हैक करके पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश में विफल रहा।

अधिकारी ने बताया कि बाद में स्थानीय पुलिस थाने को तुरंत सूचित किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अबरार से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लूट के प्रयास में बैंक का कोई अन्य कर्मचारी शामिल तो नहीं है।

Exit mobile version