Jammu Kashmir: मकान में आग लगने से पंचायती राज संस्थान के सदस्य की जिंदा जलकर मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक गांव में दुर्घटनावश आग लगने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक पंच की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2023, 4:38 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक गांव में दुर्घटनावश आग लगने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक पंच की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि पंचारी क्षेत्र के कट्टी गांव में सोमवार को पंचायती राज संस्थान के निर्वाचित सदस्य ज्ञान चंद (38) के मकान में दुर्घटनावश आग लग गई और वह अंदर ही फंस गए। बचावकर्मियों ने उनका जला हुआ शव बरामद किया।

उन्होंने बताया कि आग में जल कर एक भैंस की भी मौत हो गई।

Published : 
  • 8 August 2023, 4:38 PM IST