Site icon Hindi Dynamite News

Jammu & Kashmir: पाकिस्तान की काली करतूत फिर उजागर, सीमा पार से लाई गई हथियार और हेरोइन की बड़ी खेप जवानों ने की जब्त

पाकिस्तान कभी भी अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आएगा। हमेशा भारत के खिलाफ साजिशे चलने वाले पाकिस्तान ने फिर से कुछ ऐसा ही किया है। लेकिन भारतीय जवानों ने उसके मनसुबे कामयाब नहीं होने दिए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu & Kashmir: पाकिस्तान की काली करतूत फिर उजागर, सीमा पार से लाई गई हथियार और हेरोइन की बड़ी खेप जवानों ने की जब्त

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पाकिस्तान आए दिन साजिश रचता रहता है। लेकिन भारतीय सेना आगे हमेशा उसे अपने घुटे टेकने ही पड़ते है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान की एक ना-पाक चाल को भारतीय जवानों ने नकाम कर दिया है।  सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में LoC के पास से हथियारों और हेरोइन की एक खेप सीमा सुरक्षा बल (BSF) को मिली है। जिसे BSF ने जब्त कर लिया है। 

BSF के आधिकारियो ने बातया कि हथियारों और हेरोइन का ये खेप चमलियाल सीमा चोकी के पास सरकंडा में मिला था। ये सारा समान एक सफेद कलर के बोरे में मिला था। आधिकारियो ने आगे बातया, इस सफेद बोरे में से उन्हें 5 मैगजीन, तीन AK-47 राइफल, सात गोलियां, 4 बंदूक, 5 पैकेट हेरोइन और कुछ गोला बारूद मिले है। 

आधिकारियो ने आगे कहा कि, जब वो गश्त के दौरान बॉर्डर के पास गुजर रहे थे तो उनकी नजर बोरे पर पड़ी। इस बोरे पर लोगों के साथ 'कचारी फर्टिलाइजर्स कम्पनी लिमिटेड' लिखा हुआ था। फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इस खेप को यहां कैसे लाया गया है। लेकिन इसके अंदर मिले समान को देखते हुए लग रहा है कि ये सीमा के उस पार से हथियारों और नशीले पादर्थो की स्मगलिंग की जा रही थी।     

Exit mobile version