जालंधरःपुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, जानिए पूरा मामला

अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और कई स्थानों पर छापे मार कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2024, 12:04 PM IST

जालन्धर: अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और कई स्थानों पर छापे मार कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि पकड़े गए लोगों से पुलिस ने 1.11 लाख से अधिक गोलियां, कैप्सूल और अन्य ड्रग्स जब्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और अवैध हथियारों की बरामदगी तथा ड्रग कार्टेल को निष्क्रिय करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 28 July 2024, 12:04 PM IST