Site icon Hindi Dynamite News

Jaishankar in London: खालिस्तानी चरमपंथियों ने लंदन में एस. जयशंकर की कार को घेरा, की हमले की कोशिश

लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों के एक समूह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के कार को घेरने का प्रयास किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jaishankar in London: खालिस्तानी चरमपंथियों ने लंदन में एस. जयशंकर की कार को घेरा, की हमले की कोशिश

लंदन: खालिस्तानी चरमपंथियों के एक समूह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लंदन में उस समय घेरने का प्रयास किया, जब वे लंदन में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे।

एक वीडियो में एक व्यक्ति को जयशंकर की कार की ओर आक्रामक तरीके से दौड़ते हुए और तिरंगा फाड़ते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य लोग नारे लगा रहे थे। इसके बाद, पुलिस उसे और अन्य चरमपंथियों को दूर किया।

एक अन्य वीडियो में खालिस्तानी चरमपंथियों को खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते और जयशंकर की मौजूदगी वाले कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रतिबंधित संगठनों के झंडे लहराते देखा गया है। 

गौरतलब है कि जयशंकर यू.के. की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा चार मार्च से शुरू हुई थी और नौ मार्च को समाप्त होगी। ब्रिटेन यात्रा के अपने अगले दौर में वह आयरलैंड जाएंगे।

यह घटना चैथम हाउस के बाहर हुई जहां ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई।

Exit mobile version