Site icon Hindi Dynamite News

Jaipur Fire Incident: जयपुर अग्निकांड में मौत का आंकड़ा बढ़ा, 14 की मौत, 80 घायल, जानिए ताजा अपडेट

जयपुर में शुक्रवार सुबह हुए भीषण आग हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jaipur Fire Incident: जयपुर अग्निकांड में मौत का आंकड़ा बढ़ा, 14 की मौत, 80 घायल, जानिए ताजा अपडेट

जयपुर: राजस्थान के जयपुर-अजमेर में शुक्रवार सुबह हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मृतकों का तलाशी अभियान जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की संख्या 14 हो गई है। जबकि घायल 80 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में 30 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसा इतना भयावह था कि कई शव बुरी तरह जल गए जिससे कई शवों की पहचान नहीं हो पा रही है।

जयपुर अग्निकांड में ट्रकों को रोड से हटाती क्रेन

बता दें कि 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ था। धमाके के बाद आग की लपटें दूर तक पहुंचीं थीं, जिसने वहां से गुजर रहे करीब 40 वाहनों को चपेट में ले लिया था। इस हादसे के कई भयावह वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें जिंदा जल चुके लोगों की खाक हो चुकी लाशें नजर आ रही थीं।

जयपुर अग्निकांड में रेस्क्यू जारी

सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुशील भाटी का कहना है कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई गई थी। कुछ मरीजों की स्थिति काफी गंभीर है। डॉक्टर भाटी के मुताबिक कुछ मरीज ऐसे भी भर्ती हैं जिनका रेस्पिरेटरी सिस्टम यानी सांस लेने की नली भी डैमेज हो गई है। क्योंकि गर्म स्मोक ने रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है।

डिपार्टमेंट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी की भी मदद की जा रही है ताकि इन लोगों की पहचान की जा सके। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

जयपुर अग्निकांड में सड़कों से जले वाहन हटाती क्रेन

हादसे में घायल लोगों की तस्वीरें भी सामने आईं थीं, जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके लोगों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था।
हादसे पर सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। 

संयुक्त जांच दल हादसे के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच करेगा। ये समिति दुर्घटना के लिए जिम्मेदार निर्माण और विभाग के दूसरे पहलुओं की भी जांच करेगी। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने इस मामले में 20 जनवरी तक जांच रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, कमेटी अगले सप्ताह ही रिपोर्ट जमा करने की तैयारी कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग में जो बस जलकर खाक हो गई है, उसका परमिट 16 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका था। 

जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। इस जांच कमेटी में अलग-अलग विभागों के छह अधिकारियों को शामिल किया गया है। जांच कमेटी के लिए जितेंद्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जयपुर के भांकरोटा में हुए एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच हादसे के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए थे।

Exit mobile version