Site icon Hindi Dynamite News

Jaiprakash Narayan: जानिए लखनऊ में जेपी की विरासत पर क्यों मचा है घमासान

लखनऊ में शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर एक बार फिर भाजपा- सपा में तकरार मच गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jaiprakash Narayan: जानिए लखनऊ में जेपी की विरासत पर क्यों मचा है घमासान

लखनऊ: जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर एक बार फिर यूपी की राजधानी लखनऊ में सियासत गरमा गई है। अखिलेश यादव जेपी सेंटर में श्रद्धांजलि के लिए अड़े हुए हैं। सरकार ने उनके कैंपस में जाने पर रोक लगा दी है। जेपी सेंटर के गेट पर टीन की बड़ी दीवार लगा दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वो 10 बजे JPNIC में जाकर जेपी की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। अखिलेश के ऐलान को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने जेपीएनसी पर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है। अखिलेश यादव की सुरक्षा में तनाव पुलिस फोर्स के अलावा किसी के भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सपा अध्यक्ष के आवास की तरफ जाने वाले दोनों तरफ के रास्तों पर पुलिस ने करीब 200 मीटर पर ही बैरिकेडिंग लगाई है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र जारी किया है जिसमें लिखा है कि JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है।

एलडीए ने बताया कि बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है। चूंकि  सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और JPNIC का दौरा करना सुरक्षित और उचित नहीं है। 

सपा सरकार में बना था जेपी सेंटर
समाजवादी पार्टी ने जेपी सेंटर को बेचने की तैयारी का आरोप लगाया। पिछले साल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी के द्वार पर चढ़कर परिसर में स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना पड़ा था।

अखिलेश यादव का आरोप है कि योगी सरकार जेपी सेंटर को बेचने की तैयारी कर रही है। वहीं बीजेपी सरकार ने करप्शन का आरोप लगाते हुए जांच का हवाला दे रही है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version