महराजगंज जिला जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे बस्ती सपा के दो विधायकों को जेल प्रशासन ने रोका

महराजगंज जिला जेल में बंद कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे बस्ती के दो विधायको को रोक दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2024, 5:32 PM IST

महराजगंज: जनपद के धनेवा-धनेई स्थित जिला जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे सपा के दो विधायकों और समर्थकों को जेल प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार काफी देर तक बस्ती के सपा के दोनो विधायक जेल के बाहर अपने समर्थकों के साथ जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के लिए इंतजार करते रहें लेकिन जेल प्रशासन ने पहले तो आश्वासन दिया लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने मिलने से मना कर दिया वहीं जेल के बाहर सपा के कार्यकर्ताओं की भीड़ देखते हुए महराजगंज की सदर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। सीओ आभा सिंह के काफी मनाने के बाद सपा के दोनों विधायक और कार्यकर्ता जेल से वापस लौटे।

बस्ती जिले के सदर विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि जेल प्रशासन ने यह कहते हुए मुलाकात कराने से मना कर दिया कि जब तक राज्यसभा का चुनाव है तब तक आप लोग जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से नहीं मिल सकते हैं।

सपा विधायक ने भाजपा सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार बेईमान है और यह बेईमानी से राज्यसभा का चुनाव भी जीतना चाहते हैं और सिर्फ और सिर्फ विधायक को परेशान कर रहे हैं ना ही उनके परिवार को मिलने दिया जा रहा है और ना ही वकील को मिलने दिया आ रहा है।

रुधौली के सपा विधायक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 2 घंटे तक इंतजार करते रहें जेल प्रशासन ने कहा कि अभी मुलाकात करा दिया जाएगा लेकिन काफी देर बाद जेल प्रशासन ने कहा कि मुलाकात संभव नहीं है ।

Published : 
  • 24 February 2024, 5:32 PM IST