Site icon Hindi Dynamite News

Jagannath temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर में नई ‘दर्शन’ प्रणाली शुरू की जाएगी

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को देवताओं के दर्शन की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए व्यवस्था की जा रही है, शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jagannath temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर में नई ‘दर्शन’ प्रणाली शुरू की जाएगी

भुवनेश्वर: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को देवताओं के दर्शन की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए व्यवस्था की जा रही है, शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि श्रद्धालुओं को अक्सर भीड़भाड़ के कारण गर्भगृह में देवताओं के दर्शन करने में कठिनाई होती है।

पाधी ने कहा, “इस कदम के तहत ‘नटमंडप’ (नृत्य हॉल) में अलग से बैरिकेड लगाए जाएंगे, साथ ही रैंप प्रणाली और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।”

Exit mobile version