जबलपुर: मंदिर को प्रणाम कर बदमाश ने किया ये काम, दनादन फेंके बम और की दो राउंड फायरिंग

मध्यप्रदेश के जबलपुर में बदमाश ने मंदिर को प्रणाम कर मोहल्ले बम फेंक कर दो राउंड फायरिंग की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2024, 1:37 PM IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सेमने आया है। जहां क्षेत्र के बदमाश आनंद ठाकुर पर बम फेंकने और फायरिंग करने का आरोप लगा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह वारदात घमापुर थाना इलाके के भारत सेवक समाज स्कूल के पास की है। एक बदमाश ने पहले मंदिर में प्रणाम किया और फिर एक के बाद एक दो बम फेंके और दो राउंड फायर कर फरार हो गया। 

मोहल्ले के बदमाश आनंद ने गुंडा टैक्स और रंगदारी न देने पर एक घर में पहले बम फेंका और फिर फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया। इस हादसे के बाद जबलपुर के घमापुर इलाके में बमबारी की वारदात के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। 

पुलिस के मुताबिक आनंद ने मानसिंह ठाकुर के घर पर बमबारी और फायरिंग की थी और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी से आनंद ठाकुर नाम के बदमाश को चिन्हित किया है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Published : 
  • 8 May 2024, 1:37 PM IST