नई दिल्लीः Isuzu मोटर इंडिया ने आज अपनी मशहूर एसयूवी मॉडल Isuzu MU-X को अपडेट करते हुए नए BS6 अवतार को लॉन्च किया है। BS6 का ये नया अवतार मार्केट में मौजूद अच्छी-अच्छी गाड़ियों को टक्कर देती है।
वेरिएंट्स और कीमत:
इस SUV की शुरुआती कीमत 33.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, तमिलनाडु) तय की गई है।
– MU-X 4X2: 33,23,000 रुपये
– MU-X 4X4: 35,19,000 रुपये
फीचर्स
इसके दोनों वेरिएंट्स में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। चौड़े फ्रंट ग्रिल के साथ बाई-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। इसके अलावा 18 इंच का मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और व्हील आर्क इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं।
इसमें ट्वीन डैशबोर्ड के साथ एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन दिए गए हैं।
इंजन
Isuzu MU-X में केवल डीजल इंजन ही मौजूद हैं। 1.9 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है।
