Site icon Hindi Dynamite News

ISSF World Cup 2023: भारत ने जीते दो और पदक, चार्ट में टॉप पर बैठा चीन

मौजूदा विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल ने यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता जबकि चीन ने लगातार दूसरे दिन दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक हासिल किये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ISSF World Cup 2023: भारत ने जीते दो और पदक, चार्ट में टॉप पर बैठा चीन

भोपाल: मौजूदा विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल ने यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता जबकि चीन ने लगातार दूसरे दिन दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक हासिल किये।

तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चीन के निशानेबाज शेंग लिहाओ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी हमवतन और पिछले साल काहिरा विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली हुआंग युटिंग ने महिलाओं की स्पर्धा में सोने का तमगा हासिल किया।

चीन ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ पदक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। भारत एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है।

रुद्राक्ष क्वालिफिकेशन में 631 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रहे थे। फाइनल में एक समय पदक की दौड़ से बाहर लग रहे थे लेकिन चौथी सीरीज में उन्होंने सर्वाधिक 53.5 अंक बनाए जिससे वह कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।

रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन में 632.3 अंक बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने फाइनल में 261.2 अंक बनाए और आखिर में चौथे स्थान पर रही। कजाखस्तान की एलेक्जेंड्रा ले ने उन्हें कांस्य पदक की दौड़ में पीछे छोड़ा।

चीन की हुआंग युटिंग ने अमेरिका की मैरी टकर को 16-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह चीन का प्रतियोगिता में पांचवां स्वर्ण पदक था।

Exit mobile version