Site icon Hindi Dynamite News

आईएस के आतंकियों का आतंक जारी.. अमेरिका समर्थित 70 लड़ाकों की हत्या

आईएस के आतंकवादियों ने पूर्वी सीरिया में अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के 70 लड़ाकों की हत्या कर दी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईएस के आतंकियों का आतंक जारी.. अमेरिका समर्थित 70 लड़ाकों की हत्या

दमिश्क: इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने पूर्वी सीरिया में अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के 70 लड़ाकों की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: यहूदियों के प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी, आठ की मौत कई घायल 

 

यह भी पढ़ें: हैरतअगेंजः हवाई सफर की ऐसी लगी सनक कि खुद ही बना डाला 'एयरबस विमान'

शिन्हुआ ने मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि आईएस ने  एसडीएफ पर हमले करके 70 लड़ाकों की हत्या कर दी। इस दौरान आतंकवादी संगठन ने दीर अल जोउर के उन इलाकाें पर फिर से कब्जा कर लिया जहां से एसडीएफ के लड़ाकाें ने पहले उन्हें खदेड़ दिया था (वार्ता)
 

Exit mobile version