Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में सिंचाई मंत्री का दौरा, महाव नाले के टूटने पर कन्नी काट गए मंत्री जी

महराजगंज में आज सिंचाई मंत्री का दौरा चल रहा है। इस दौरान महाव नाले पर मचे अंधेरगर्दी के सवालों पर कन्नी काटते दिखे। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में सिंचाई मंत्री का दौरा, महाव नाले के टूटने पर कन्नी काट गए मंत्री जी

महराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का निरीक्षण चल रहा है। मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग में लगे नए गेट का उद्घाटन और कार्यालयों का निरीक्षण भी किया है। 

महराजगंज के सिचाई विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे सिचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से जब डाइनामाइट न्यूज़ ने महाव मुद्दे पर सवाल किया तो मंत्री जी वन विभाग की एनओसी का हवाला देकर चलते बने।

बता दें कि, बरगदवा थाना क्षेत्र के चर्चित महाव नाले का तटबंध बीते दिनों टूट गया था। तटबंध टूटने के बाद महाव नाले का मरम्मत कार्य शुरु हुआ लेकिन इस रिपेयरिंग कार्यों में भारी लापरवाही और सुरक्षा की अनदेखी के कारण एक श्रमिक महाव नाले में डूब गया था। तीन दिन बाद अब उस श्रमिका का शव नाले से बरामद किया गया है। श्रमिक की मौत से उसके घर में चीख-पुकार मची हुई है। इस हादसे को लेकर सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। 

Exit mobile version