Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment Special: अपनी आंखों से ही पूरा अभिनय कर देते थें इरफान खान, कम समय में दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह

अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया है। लंबे समय से Colon infection से जूझ रहे एक्टर ने मुंबई में अंतिम सांस ली। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इरफान खान से जुड़ी कुछ खास बातें..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment Special: अपनी आंखों से ही पूरा अभिनय कर देते थें इरफान खान, कम समय में दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह

नई दिल्लीः बुधवार को हिंदी सिनेमा जगत ने एक बेहद ही शानदार एक्टर खोया है। इरफान खान की मौत से बॉलीवुड सहित उनके फैन्स के बीच भी गहरा शोक है।  

यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेता इरफान खान का निधन 

अंग्रेजी मीडियम का एक सीन

इरफान खान उन एक्टर्स में से थे, जिन्होनें बेहद ही कम समय में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। उन्‍हें तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म 'पान सिंह तोमर' के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका है। उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है। 

फिल्म पान सिंह तोमर

उन्होनें अक्सर लीक से हटकर फिल्में की हैं, जो बिल्कुल ही नेचुरल लगती थी। इरफान खान को नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्‍कालरशिप मिली थी। इनका जन्म जयपुर में हुआ था। उन्होनें अपने करियर की की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्‍स से की थी। अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में नजर आए थे। 

फिल्म कारवान के एक सीन में इरफान खान

फिल्मों की बात करें तो उन्होनें बॉलीवुड में फिल्म 'सलाम बाम्‍बे' से कदम रखा था, इस फिल्म में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला थ, जिसे उन्होनें इतनी शानदार तरीके से निभाया था कि, उसके बाद से ही उन्हें काफी रोल मिलने लगे थे। इसके बाद उन्होनें  'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्‍लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबाक्‍स' जैसी फिल्‍मों से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई की वो कभी नहीं जाएगी।

Exit mobile version