Site icon Hindi Dynamite News

Sports: इरफान पठान ने कहा- एमएस धोनी से सावधान रहने की जरूरत, जानिए क्यों

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से उनके फैंस काफी भावुक हैं। इरफान पठान ने भी संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा सावधान रहने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports: इरफान पठान ने कहा- एमएस धोनी से सावधान रहने की जरूरत, जानिए क्यों

नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को 7 बजकर 29 मिनट पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद से धोनी के फैंस काफी निराश हैं। इस बीच पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी पर बड़ी बात कह दी है। इरफान पठान ने कहा है कि संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी से सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, कुछ इस तरीके से कहा अलविदा

टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले इरफान पठान ने एक कार्यक्रम में कहा, जब धोनी आईपीएल में खेलने के लिए आएंगे, तो मुझे लगता है कि सभी गेंदबाजों यहां तक ​​कि मेरे जैसे खिलाड़ी जो संन्यास ले चुके हैं, उन्हें बहुत खुशी होगी कि वे आईपीएल में एमएस धोनी के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। 

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

धोनी अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे। वैसे भी, जब वह सीएसके के लिए खेलते हैं, तो वह पूरा लुत्फ उठाते हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में भी सामने आता है। लेकिन इस आईपीएल में मैं वास्तव में इसको देखने के लिए उत्सुक हूं। सभी गेंदबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।

Exit mobile version