Site icon Hindi Dynamite News

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी..

आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च करने का फैसला किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी..

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान रखते हुए जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने का फैसला किया है। इस फीचर का नाम बाय नाउ पे लेटर होगा। इस फीचर के तहत कस्टमर्स को ट्रेन का टिकट कराते समय ही भुगतान करना जरूरी नहीं होगा। ग्राहक अपनी सुविधा से टिकट खरीदकर बाद में भी पेमेंट कर सकते हैं

आपको बता दें कि यह फीचर आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले कस्टमर्स के लिए होगा। इस फीचर के आने से लोगों को टिकट की बुकिंग के समय ही लंबे पेमेंट प्रोसेस से लोगों को राहत मिलेगी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने मुंबई की ईपेलेटर कंपनी साथ पार्टनरशिप की है। ये कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को बाय नाउ, पे लेटर पेमेंट आप्शन देती है और पेमेंट के लिए 14 दिन का समय देती है।

इस फीचर के बारे में ईपेलेटर का कहना है कि हर दिन करीब छह लाख ट्रांज़ेक्शन होते हैं और कंपनी का टार्गेट छह महीनों में कम से कम पांच परसेंट हिस्सेदारी है। इस फीचर में यूज़र को अपने आधार और पैन कार्ड जैसी बेसिक जानकारी देनी होगी, जिसके बाद ओटीपी आएगा और इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा इस फीचर को यूज करने के लिए पुराने ट्रांजेक्शन जैसी जानकारी भी देनी होगी। बता दें कि कुछ समय पहले आईआरसीटीसी ने कैश ऑन डिलीवरी सर्विस भी लॉन्च की थी।इस सुविधा के तहत आप टिकट घर पर पहुंचने के बाद कैश या कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।

Exit mobile version