इराक में कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत, 40 घायल

इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह की राजधानी मोसुल में कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गयी है और 40 घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2018, 7:49 PM IST

बगदाद: इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह की राजधानी मोसुल में कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गयी है और 40 घायल हो गये हैं। विस्फोट इतना भयंकर हुआ कि पूरा शहर दहल उठा।

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल आम जनता के लिए खुला, जानिये इसकी खासियत 

फाइल फोटो

यह भी पढ़ें: तगंहाल पाकिस्तान को सऊदी अरब से चाहिये ऋण, इमरान ने की अपील

इराकी सेना के कर्नल रयाद अल-जुबौरी ने मंगलवार को शिन्हुआ को बताया कि बम विस्फोट मोसुल से 50 किलोमीटर दूर दक्षिण में काय्यारा में एक बाजार में हुआ।
 

Published : 
  • 23 October 2018, 7:49 PM IST

No related posts found.