

दुनिया के सबसे लंबे पुल को मंगलवार को आधिकारिक रूप से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इस पुल की खासियत….
नई दिल्ली: चीन के शहर जुहाई को हांगकांग और मकाऊ से जोड़ने वाला विश्व का सबसे लंबा समुद्री पुल मंगलवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इसकी लंबाई 34 मील यानी 55 किमी है और यह हांगकांग और मकाऊ के साथ ही चीन के झुहाई शहर को जोड़ेगा।
कई अरब डॉलर की इस परियोजना पर दिसंबर, 2009 में काम शुरू हुआ था। ये सी ब्रिज पर्ल नदी के मुहाने पर स्थित अन्य शहरों को भी जोड़ेगा। इस पुल के बनने से चीन से सामान को हांगकांग एयरपोर्ट ले जाना बहुत आसान हो जाएगा।
इस पुल को बनाने में एफिल टावर के मुकाबले 60 गुना ज्यादा स्टील खर्च हुआ है। हांगकांग से चीन के शहर जुहाई की यात्रा में 3 घंटे का समय लगता है, पुल शुरू होने के बाद यात्रा में 30 मिनट का समय लगेगा।
No related posts found.