ईरान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के जासूसों को दी फांसी, डोनल्ड ट्रंप ने दावों को किया खारिज

ईरान ने कहा है कि उसने अमरिका की खुफिया एजेंसी के 17 जासूसों को गिरफ्तार किया है और इसमें से कुछ को फांसी की सजा दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2019, 3:28 PM IST

तेहरान: ईरान ने कहा है कि उसने अमरीका की खुफिया एजेंसी के 17 जासूसों को गिरफ्तार किया है और इसमें से कुछ को फांसी की सजा दी है।

यह भी पढ़ें: हवाई हमले में नौ नागरिकों की मौत, छह आतंकी ढेर

सतर्कता मंत्रालय के अनुसार संदिग्धों जासूस परमाणु, सैन्य और अन्य क्षेत्रों की सूचनाएं एकत्रित की। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह “ पूरी तरह झूठ ” हैं ।

इस तनाव की शुरुआत बीते साल तब हुई जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका को ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर कर लिया था। बता दें कि इस तनाव की शुरुआत बीते साल तब हुई जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका को ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर कर लिया था।

यह घोषणा ऐसे में समय हुई है जब अमेरिका-ईरान के बीच संबंध तनावग्रस्त हैं। अमेरिका ने 2015 को हुए परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया है तथा इस्लामी गणतंत्र पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। 

Published : 
  • 23 July 2019, 3:28 PM IST