नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में अब तक खराब प्रदर्शन झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम के होटल में अचानक आग लग गई। यह घटना हैदराबाद के पॉश इलाके में स्थित पार्क हयात होटल में हुई, जहां पूरी टीम ठहरी हुई थी।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, यह हादसा आगामी 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हुआ है।
होटल की पहली मंजिल पर भड़की आग
गौरतलब है कि सोमवार 14 अप्रैल की सुबह होटल की पहली मंजिल पर आग भड़क उठी। आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत सुरक्षा टीम हरकत में आ गई। खिलाड़ियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके के एक अन्य होटल में शिफ्ट कर दिया गया।
आग पर पाया गया काबू
फायर डिपार्टमेंट की तत्परता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया। इस पूरी घटना में कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य घायल नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की बड़ी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
इस कारण लगी थी आग
वहीं फायर अधिकारी वेंकन्ना ने बताया कि आग होटल के पहले फ्लोर पर इलेक्ट्रिक वायरिंग की समस्या के कारण लगी। आग ने थोड़े ही समय में धुएं से पूरी बिल्डिंग को घेर लिया था, जिससे वहां मौजूद लोगों में घबराहट फैल गई थी। सौभाग्यवश कोई बड़ी हानि नहीं हुई।
पूरी तरह सुरक्षित है टीम
इस घटना के बाद पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। हालांकि, यह राहत की बात है कि सनराइजर्स हैदराबाद के सभी खिलाड़ी और स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित हैं और टीम अब अपने आगामी मुकाबले की तैयारियों में जुट गई है।

