Site icon Hindi Dynamite News

Sports Feed: 8 जून तक घर से काम करेंगे इस समिति के कर्मचारी

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के लुसाने स्थित कर्मचारी वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरसके कहर के बीच आठ जून तक अपने घर से काम करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports Feed: 8 जून तक घर से काम करेंगे इस समिति के कर्मचारी

लुसाने: अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के लुसाने स्थित कर्मचारी वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के कहर के बीच आठ जून तक अपने घर से काम करेंगे।

आईओसी के प्रवक्ता ने कहा कि विश्व संस्था ने फैसला किया है कि लुसाने स्थित उसके कर्मचारी आठ जून तक अपने घर से काम करेंगे ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे और उन्हें कम से कम खतरा हो।

आईओसी स्टाफ ने कोरोना के खतरे के कारण गत 16 मार्च से घर से काम करना शुरू किया था। (वार्ता)

Exit mobile version