Site icon Hindi Dynamite News

International Flights: जल्द ही इन देशों की यात्रा कर सकेंगे भारतीय, शुरू होने वाली है 18 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

कोरोना काल में लंबे समय से रुकी हुई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कारण होने वाली परेशानी झेल रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। जल्द ही 18 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने वाली हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International Flights: जल्द ही इन देशों की यात्रा कर सकेंगे भारतीय, शुरू होने वाली है 18 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

नई दिल्लीः लंबे समय से विदेश यात्रा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। इसी महीने से 18 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने वाली है।

भारत सरकार ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगी रोक को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था. हालांकि 18 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के जरिए अब 49 शहरों में इंटरनेशनल फ्लाइट जा सकेगी। मंत्रालय के मुताबिक, ये फ्लाइट एयर इंडिया की वेबसाइट, एयर इंडिया कार्यालय और ट्रैवल एजेंट के जरिए बुक की जा सकती हैं। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए फ्लाइट की शेड्यूलिंग छोटे नोटिस पीरियड पर बदली जा सकती है। 3 सितंबर को भारत ने बांग्लादेश के साथ एयर बबल समझौते के साथ उड़ानें शुरू की थी। जिससे इंडिगो, एयर इंडिया और दूसरी घरेलू एयरलाइंस ढाका के लिए उड़ानों का संचालन कर सकेगी।

भारत अभी जिन देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौते के तहत उड़ानों का संचालन कर रहा है, उनमें अफगानिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, केन्या, कुवैत, मालदीव, नेपाल, ओमान, कतर, रूस, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

Exit mobile version