Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर हमसफर ट्रेन से गिरकर घायल युवक की मौत

बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह एक युवक हमसफर ट्रेन से गिर कर घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर हमसफर ट्रेन से गिरकर घायल युवक की मौत

बृजमनगंज (महराजगंज) जनपद  के नगर पंचायत बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक युवक घायल हो गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को काफी गंभीर चोंटे आयी थी। युवक ने अपना नाम पंकज पाण्डेय पुत्र गोपाल पांडेय उम्र लगभग 40 वर्ष हरैया निवासी थाना बृजमनगंज बताया था घायल युवक ने मोबाइल से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी।

स्थानीय स्टेशन मास्टर परशुराम ने युवक की मदद के लिए एंबुलेंस 108 तथा112 को सूचना दी। बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गया। थोड़ी देर में युवक के परिजन स्टेशन पर पहुंचे और युवक को ईलाज के लिए सिद्दार्थनगर ले गए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गाडी नंबर12572 हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली से गोरखपुर आ रही थी बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर स्टापेज न होने के कारण ट्रेन में सवार पंकज पाण्डेय अपने घर के नजदीक बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में कूद पड़ा था।

Exit mobile version