Site icon Hindi Dynamite News

kingfisher Towers: इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने किंगफिशर टावर्स में खरीदा 50 करोड़ का अपार्टमेंट

बेंगलुरु के किंगफिशर टावर्स में इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट किंगफिशर टावर्स की 16वीं मंजिल पर है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
kingfisher Towers: इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने किंगफिशर टावर्स में खरीदा 50 करोड़ का अपार्टमेंट

बेंगलुरु: इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट किंगफिशर टावर्स की 16वीं मंजिल पर है। इस अपार्टमेंट में 4 बेडरूम और 5 कार पार्किंग स्थल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह अपार्टमेंट सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में है। बता दें कि किंगफिशर टावर्स एक 34 मंजिला लक्जरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स है। बताया जा रहा है कि नारायण मूर्ति ने जिस जगह पर अपना नया अपार्टमेंट लिया है, उस जमीन पर कभी विजय माल्या का पैतृक घर हुआ करता था। किंगफिशर टावर्स परियोजना की शुरुआत 2010 में प्रेस्टीज ग्रुप और विजय माल्या की कंपनी के बीच एक संयुक्त उद्यम में हुई थी।

सुधा मूर्ति ने भी खरीदा था फ्लैट
चार साल पहले नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा था। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने इससे पहले 2002 में बेंगलुरु में एक फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह फ्लैट बेंगलुरु के आईटीसी चौक के पास स्थित है। 

Exit mobile version