Site icon Hindi Dynamite News

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की पहल: भारतीय संचार पंरपराओं को लेकर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

मध्य प्रदेश के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के द्वारा रविवार को एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरा विवरण..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की पहल: भारतीय संचार पंरपराओं को लेकर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक मध्य प्रदेश के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने एक नयी पहल की है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के बारे में चर्चाओ-परिचर्चाओं का एक नया दौर शुरु किया है ताकि नयी पीढ़ी इससे लाभान्वित हो।

इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ को विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की सह आचार्य डा. मनीषा शर्मा ने बताया कि कुलपति डा. त्रिपाठी के विशेष प्रयासों से रविवार 31 मई को एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। इस राष्ट्रीय वेबिनार का विषय ‘भारतीय संचार परंपराओं की प्रासंगिकता’ रखा गया है, जिसमें सभी इच्छुक लोग ऑनलाइन पंजीकरण करके शिरकत कर सकेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलने वाले इस वेबिनार में कई अलग-अलग और महत्वपूर्ण सेशन होंगे।

इस राष्ट्रीय वेबिनार की अध्यक्षता प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा की जायेगी। वेबिनार के मुख्य अतिथि प्रो वीके मल्होत्रा, सदस्य सचिव, आईसीएसएसआर, दिल्ली होंगे। 

वेबिनार के विषय विशेषज्ञों में प्रो. संजीव भानावत, प्रो. अनिल कुमार राय और मनोज टिबड़ेवाल, वरिष्ठ पत्रकार, संस्थापक एवं मुख्य संपादक डाइनामाइट न्यूज, नई दिल्ली होंगे। जबकि समन्वयक डा. मनीषा शर्मा और सह समन्वयक डा. कृष्णमूर्ति होंगे। 

इस वेबिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने वाले इच्छुकों को विश्वविद्यालय की बेबसाइट पर जानकर निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। प्रतिभागियों को गूगल मीट का लिंक वेबीनार शुरू होने से 45 मिनट पहले उपलब्ध कराया जायेगा। पंजीकरण और अन्य जानकारी के लिये डा. मनीषा शर्मा से 9827060364 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।     
 
 

Exit mobile version