Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय महिला टेस्ट टीम की इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया में जीत सत्र के सर्वश्रेष्ठ क्षण

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में जीत इस व्यस्त सत्र में उनकी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ क्षण थे । इस सत्र में भारत ने सीमित ओवरों में नौ में से सात मैच गंवाये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतीय महिला टेस्ट टीम की इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया में जीत सत्र के सर्वश्रेष्ठ क्षण

नवी मुंबई: भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में जीत इस व्यस्त सत्र में उनकी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ क्षण थे । इस सत्र में भारत ने सीमित ओवरों में नौ में से सात मैच गंवाये ।

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि कप्तान हरमनप्रीत कौर फॉर्म में नहीं है जबकि वह लगातार छह पारियों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी । फिटनेस का गिरता स्तर, निर्णय लेने की क्षमता और डीआरएस कॉल भारतीय टीम के लिये कमजोर कड़ियां रहीं ।

भारत को टी20 श्रृंखला में इंग्लैंड ने 2 . 1 से हराया जबकि आस्ट्रेलिया ने वनडे में 3 . 0 और टी20 में 2 . 1 से मात दी । टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने हालांकि दोनों टीमों को बड़े अंतर से हराया ।

मजूमदार ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच सात विकेट से गंवाने के बाद कहा ,‘‘ सबसे सकारात्मक बात यह है कि तीनों प्रारूपों में लड़कियों ने अच्छा खेल दिखाया है । हमने नौ साल बाद भारत में टेस्ट क्रिकेट खेला और कइयों ने लाल गेंद से खेला नहीं था । ये दोनों टेस्ट इस सत्र के सर्वश्रेष्ठ क्षण रहे ।’’

घरेलू सत्र से ठीक पहले टीम का प्रभार संभालने वाले मजूमदार ने स्वीकार किया कि भारतीय खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस और फील्डिंग पर काम करना होगा जो सफेद गेंद के प्रारूप में कमजोर साबित हुई है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पहले भी कह चुका हूं कि फोकस फील्डिंग और फिटनेस पर होगा । आने वाले कुछ महीनों में इस पर काम करने का मौका मिलेगा । हमें इन पहलुओं पर प्रदर्शन में सुधार करना होगा ।’’

मजमूदार ने कहा कि भारत को सही फैसले लेने और डीआरएस कॉल पर भी काम करना होगा ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इसकी आदत डालनी होगी और इसमें सुधार करना होगा । डब्ल्यूपीएल में भी खिलाड़ियों को इसकी आदत पड़ जाये तो हम आगे डीआरएस पर बेहतर कॉल ले सकते हैं ।’’

Exit mobile version