Site icon Hindi Dynamite News

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रचा नया इतिहास, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय रेलवे ने गुरुवार को एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। भारतीय रेल के इतिहास में ऐसा गजब काम पहली बार देखने को मिला है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रचा नया इतिहास, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्लीः गुरुवार को भारतीय रेलवे ने एक नया इतिहास रचा है। गुरुवार को ट्रेन की पटरियों पर 2.8 किलोमीटर लंबे शेषनाग के उतरने के साथ ही इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर.. 

भारतीय रेलवे ने इतिहास रचने वाली इस मालगाड़ी को 'शेषनाग' नाम दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गुरुवार को 251 वैगन के साथ 2.8 किलोमीटर लंबी 'शेषनाग' ट्रेन को नागपुर डिवीजन से कोरबा के बीच चलाया गया। शेषनाग ने 6 घंटे में करीब 260 किलोमीटर के सफर को पूरा किया। इसमें 251 खाली डिब्बे लगाए गए थें, जिसे खींचने के लिए चार इंजन लगाए गए थें। शेषनाग जैसी गाड़ियों के इस्तेमाल से माल ढोने के लिए समय के काफी बजत होगा।

यह भी पढ़ें: अब घर बैठकर कर सकते हैं आप बाबा बर्फानी के दर्शन, यहां जानें कैसे

बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने  2 किलोमीटर लंबी सुपर एनाकोंडा ट्रेन चलाई थी। शेषनाग ने इस ट्रेन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सुपर एनाकोंडा ट्रेन में 177 लोडेड वैगन थे।

Exit mobile version