Site icon Hindi Dynamite News

भारतवंशी नीरा टंडन बनी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की घरेलू नीति सलाहकार, जानिये उनके बारे में

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नीरा टंडन को अपनी घरेलू नीति सलाहकार के रूप में नामित किया जो घरेलू नीति एजेंडा के निर्माण एवं क्रियान्वयन में उनकी सहायता करेंगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतवंशी नीरा टंडन बनी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की घरेलू नीति सलाहकार, जानिये उनके बारे में

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नीरा टंडन को अपनी घरेलू नीति सलाहकार के रूप में नामित किया जो घरेलू नीति एजेंडा के निर्माण एवं क्रियान्वयन में उनकी सहायता करेंगी।

बाइडन ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नीरा टंडन आर्थिक गतिशीलता और नस्लीय समानता से लेकर स्वास्थ्य देखभाल, अप्रवासन और शिक्षा जैसी मेरी घरेलू नीति के निर्माण और कार्यान्वयन को जारी रखेंगी।’’

टंडन बाइडन की अभी तक घेरलू नीति सलाहकार रहीं सूसन राइस की जगह लेंगी।

बाइडन ने कहा, ‘‘टंडन एशियाई मूल की पहली अमेरिकी होंगी जो व्हाइट हाउस के इतिहास में उसके तीन अहम नीति परिषदों में से एक का नेतृत्व करेंगी।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘वरिष्ठ सलाहकार और स्टाफ सेक्रेटरी के रूप में नीरा ने मेरी घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम में निर्णय लेने की प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। उन्हें सार्वजनिक नीति में 25 वर्षों का अनुभव है, उन्होंने तीन राष्ट्रपतियों की सेवा दी है और लगभग एक दशक तक देश के सबसे बड़े थिंक टैंक में से एक का नेतृत्व किया है।’’

टंडन वर्तमान में राष्ट्रपति बाइडन और स्टाफ सेक्रेटरी के लिए वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर सेवा दे रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने बराक ओबामा और बिल क्लिंटन दोनों के प्रशासन में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति अभियान में हाथ बंटाने के अलावा कई थिंक टैंक के लिए सेवा दी है। वह ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ एवं ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड’ की अध्यक्ष एवं सीईओ (कार्यकारी अध्यक्ष) भी रही थीं।

Exit mobile version