New York: बोस्टन हवाईअड्डे पर बस की चपेट में आने से भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत

बोस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बस की चपेट में आने से 47 वर्षीय एक भारतीय-अमेरिकी डेटा विश्लेषक की मौके पर ही मौत हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2023, 5:48 PM IST

न्यूयॉर्क: बोस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बस की चपेट में आने से 47 वर्षीय एक भारतीय-अमेरिकी डेटा विश्लेषक की मौके पर ही मौत हो गई।

मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक, पीड़ित वहां अपने एक दोस्त को लेने गया था।

मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले विश्वचंद कोल्ला यहां टाकेडा फार्मास्युटिकल कंपनी के कर्मचारी थे।

अमेरिकी मीडिया की खबर में कहा गया कि यह हादसा 28 मार्च को हुआ जब कोल्ला बोस्टन के लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक संगीतकार को लेने पहुंचे थे।

मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि कोल्ला टर्मिनल बी के निचले स्तर पर शाम करीब 5 बजे एक दोस्त को लेने गए थे। तभी वह बस की चपेट में आ गए।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता डेव प्रोकोपियो ने एक बयान में कहा, “कोल्ला अपनी एक्यूरा एसयूवी की चालक सीट की तरफ खड़े थे, जबकि उसी समय डार्टमाउथ ट्रांसपोर्टेशन मोटर कोच सड़क पर गुजर रही थी। जांच से संकेत मिले हैं कि गुजर रही बस के बीच के हिस्से की चपेट में कोल्ला आ गए और उसमें फंस कर घिसटते चले गए।”

खबर में कहा गया कि वहां मौजूद एक नर्स कोल्ला की मदद के लिये पहुंची लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोल्ला टाकेडा कंपनी के ग्लोबल ऑन्कोलॉजी डिवीजन में काम करते थे। टाकेडा इंडस्ट्रीज ने ‘बोस्टन डॉट कॉम’ को भेजे एक ईमेल में इस घटना पर अफसोस व्यक्त किया है।

इस बीच, कोल्ला के रिश्तेदारों ने उनके परिवार की मदद के लिए 7,50,000 अमेरिकी डॉलर जुटाने के लक्ष्य से ‘गो फंड मी’ पेज बनाया है और उसके जरिये अब तक 4,06,151 अमेरिकी डॉलर की रकम जुटाई है।

इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कोल्ला के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

Published : 
  • 3 April 2023, 5:48 PM IST