Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय बजट की अमेरिका में हो रही सराहना, सर्विकल कैंसर टीकाकरण से जुड़ी घोषणा को बताया सराहनीय कदम

एक प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी कैंसर विशेषज्ञ (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट) ने भारतीय बजट में सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए नौ से 14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण को लेकर की गई घोषणा की बुधवार को सराहना की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतीय बजट की अमेरिका में हो रही सराहना, सर्विकल कैंसर टीकाकरण से जुड़ी घोषणा को बताया सराहनीय कदम

वाशिंगटन: एक प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी कैंसर विशेषज्ञ (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट) ने भारतीय बजट में सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए नौ से 14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण को लेकर की गई घोषणा की बुधवार को सराहना की।

डॉ. दत्तात्रेयुडु नोरी ने कहा, ‘‘बजट में सर्विकल कैंसर के लिए निवारक कार्यक्रमों पर जोर भारत में एक महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य समस्या को हल करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए 9-14 वर्ष की लड़कियों को टीका लगाने की पहल विशेष रूप से सराहनीय है, क्योंकि यह बीमारी देश में प्रतिदिन 150 से अधिक महिलाओं की जान ले लेती है।’’

यह भी पढ़ें: Nikki Haley का भारत पर कटाक्ष, कहा- रूस के करीब, America पर नहीं करता भरोसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए वर्ष 2015 में पद्मश्री से सम्मानित डॉ. नोरी ने कहा कि सर्विकल कैंसर भारत में महिलाओं में पाया जाना वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है जिसके हर साल 85,000 से अधिक नए मामले सामने आते हैं और हर साल इससे लगभग 50,000 मौतें होती हैं।

यह भी पढ़ें: LG ने DDA के सालाना बजट को दी मंजूरी, जानिए इस साल इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा कितनी बदल जाएगी दिल्ली की सूरत

वर्ष 2022 में 14.6 लाख कैंसर के मामले सामने आए थे जिनके वर्ष 2025 में बढ़कर 15.7 लाख होने का अनुमान है।

डॉक्टर नोरी ने ‘मेमोरियल स्लोअन केटरिंग कैंसर सेंटर’ और कॉर्नेल विश्वविद्यालय के ‘न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन अस्पताल’ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कैंसर के उपचार के लिए अपना पूरा जीवन सपर्पित कर दिया है।

Exit mobile version