Site icon Hindi Dynamite News

आर्मी चीफ जनरल नरवणे बोले- LAC पर स्थिति नाजुक और गंभीर, हर स्थिति से निपटने को हम तैयार

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं, जहां वे एलएसी पर पैदा हुए तनाव के बीच सेना की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। पढिये, भारत-चीन तनाव पर क्या बोले सेना प्रमुख ..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आर्मी चीफ जनरल नरवणे बोले- LAC पर स्थिति नाजुक और गंभीर, हर स्थिति से निपटने को हम तैयार

नई दिल्ली: एलएसी पर भारत-चीन में बढते तनाव के बीच दो दिन के लेह-लद्दाख दौरे पर पहुंचे भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे वहां सेना की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इ बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बेहद महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि LAC पर अभी जो स्थिति है, वह बेहद नाजुक और गंभीर है, लेकिन भारत हर स्थित से निपटने और हर तरह के मुकाबले के लिये तैयार है।

यह भी पढ़ें..LAC पर तनाव, भारत-चीन सेनाएं आमने-सामने, एयर चीफ और सेना प्रमुख ने लिया स्थिति का जायजा

सेना प्रमुख ने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। भारत ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीमा पर एहतियातन फौजों की पर्याप्त तैनाती कर दी है। उन्होंने कहा कि चीन से सटी सीमा पर तैनात भारतीय जवानों का हौसला सातवें आसमान पर है और वो किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार हैं। 

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि कल लेह पहुंचने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर ऑफिसर्स से बात की और स्थिति का जायजा लिया। जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है वो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। मैं यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे।

लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर गुरुवार तड़के लेह पहुंचे और वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है.  जहां वह सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। 
 

Exit mobile version