Site icon Hindi Dynamite News

कोलंबो टेस्ट में भारत की जीत

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 53 रनों से हरा दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोलंबो टेस्ट में भारत की जीत

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो टेस्ट मैच में चौथे दिन ही भारत ने श्रीलंका को पारी व 53 रनों से हरा दिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने यह मैंच जीता है। 

टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की यह लगातार 8वीं जीत है। इस पारी में रविंद्र जाडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। जाडेजा के अलावा अश्विन और पंड्या को 2-2 और उमेश यादव को 1 विकेट मिला। श्रीलंका की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 141 रन बनाए। इस मैच में 70 रन की पारी खेलने और 7 विकेट लेने वाले जाडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 622/9 बनाए। वहीं श्रीलंका अपनी पहली पारी में 183 रनों पर ही ढेर हो गई। 

Exit mobile version