Site icon Hindi Dynamite News

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में जापान से भिड़ेगा भारत

भारतीय पुरूष हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने के लिए शनिवार को सेमीफाइनल में मुकाबला होगा। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में जापान से भिड़ेगा भारत

मस्कट: भारतीय पुरूष हॉकी टीम पांचवीं एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने से अब चंद कदम की दूरी पर है और उसकी फाइनल की राह में एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता जापान की चुनौती है जिससे वह शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत को झटका, ड्वेन ब्रावो ने खेल को कहा अलविदा..जानिये, क्या है वजह 

 

यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd ODI: नर्स की गेंद ने विराट को बनाया 10हजारी.. टूटा 'भगवान' का भी रिकॉर्ड 

भारतीय हॉकी टीम ने इस टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुये सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत ने छह टीमों के इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में चार जीते और एक ड्रॉ खेला। भारत ने लीग मैच में जापान को 9-0 से हराया था। विश्व की पांचवें नंबर की टीम भारत ने जकार्ता एशियाई खेलों में जापान को ग्रुप मैच में 8-0 से हराया था लेकिन जापानी टीम ने फाइनल में मलेशिया को शूटआउट में हराकर खिताब जीता था। (यूनीवार्ता)
 

Exit mobile version