Site icon Hindi Dynamite News

India vs Australia: अभ्यास छोड़कर लौटे ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये दिग्गज खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख बल्लेबाज आज ट्रेनिंग सत्र को बीच में छोड़कर ही वापस आए गए हैं। उन्होंने केवल 10 मिनट तक नेटस पर अभ्यास किया था। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
India vs Australia: अभ्यास छोड़कर लौटे ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये दिग्गज खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

एडिलेडः ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझ रही है। अब प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पीठ में दर्द के कारण ट्रेनिंग सत्र को बीच में छोड़कर ही वापस आए गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पीठ में सूजन के कारण मंगलवार को अभ्यास सत्र से हट गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच होना है और उसके दो दिन पहले स्मिथ का इस तरह अभ्यास सत्र से हटना कंगारु टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है।

बता दें कि स्मिथ के अलावा एश्टन एगर, डेविड वार्नर, मोसेस हेनरिकेस, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, हैर्री कॉन्वॉय और सीन एबॉट के नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। स्टीव स्मिथ का अभ्यास सत्र में भाग ना लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

Exit mobile version