Site icon Hindi Dynamite News

India Ukraine: यूक्रेन पर मड़राया युद्ध का खतरा, भारतीयों की घर वापसी के लिए सरकार ने कसी कमर, स्पेशल फ्लाइट रवाना

यूक्रेन में युद्ध के हालात को देखते हुए भारत सरकार ने वहां फंसे हुए भारतीयों को वापस स्वादेश लाने का आभियान शुरू कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
India Ukraine: यूक्रेन पर मड़राया युद्ध का खतरा, भारतीयों की घर वापसी के लिए सरकार ने कसी कमर, स्पेशल फ्लाइट रवाना

नई दिल्ली: यूक्रेन में युद्ध की आशंका गहरी होती जा रही है। इस बीच भारत ने यूक्रेन और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले भारतीय नागरिकों वापस लाने का फैसला किया है। यूक्रेन पर हमले की आशंका को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों वहां से निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

इस अभियान के लिए आज सुबह टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट को यूक्रेन के लिए रवाना कर दिया गया है। बता दें कि भारत ने इस अभियान के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 फ्लाइट को तैनात किया है।  

इसके बाद भारत की तरफ से फरवरी महीने में दो और उड़ानों का संचालन किया जाएगा। इस अभियान के तहत एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट 24 फरवरी को उड़ान भरेंगे। वहीं तीसरी 26 फरवरी को यूक्रेन के लिए रवाना होगी।  

एयर इंडिया की ये स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन में फंसे उन भारतीय नागरिको लेकर वापस आएगी, जिन्होंने यूक्रेन के बोरिस्पिल हवाई अड्डे से सुरक्षित वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन से भारत के लिए संचालित होने वाली तीन स्पेशल फ्लाइट्स में से एक फ्लाइट आज रात भारतीय नागरिकों के साथ यूक्रेन से उड़ान भरेगी।

वहीं एयर इंडिया ने कहा कि एयर इंडिया भारत और यूक्रेन के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को तीन उड़ानें संचालित कर रही है।

Exit mobile version