Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने किया सरेंडर, 117 रन पर ऑलआउट, जानिये मैच का ताजा हाल

आस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (53 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम को 26 ओवर में महज 117 रन पर समेट दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs AUS: भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने किया सरेंडर, 117 रन पर ऑलआउट, जानिये मैच का ताजा हाल

विशाखापट्टनम: आस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (53 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम को 26 ओवर में महज 117 रन पर समेट दिया।

स्टार्क ने आठ ओवर में एक मेडन से 53 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि सीन एबोट ने तीन और नाथन एलिस ने दो विकेट हासिल किये।

भारतीय टीम के लिये विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। उनके अलावा अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत:

रोहित शर्मा का स्मिथ बो स्टार्क 13
शुभमन गिल का लाबुशेन बो स्टार्क 00
विराट कोहली पगबाधा बो एलिस 31
सूर्यकुमार यादव पगबाधा बो स्टार्क 00
केएल राहुल पगबाधा बो स्टार्क 09
हार्दिक पंड्या का स्मिथ बो एबोट 01
रविंद्र जडेजा का कैरी बो एलिस 16
अक्षर पटेल नाबाद 29
कुलदीप यादव का हेड बो एबोट 04
मोहम्मद शमी का कैरी बो एबोट 00
मोहम्मद सिराज बो स्टार्क 00

अतिरिक्त : 14

कुल : 26 ओवर में 117 रन पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-3, 2-32, 3-32, 4-48, 5-49, 6-71, 7-91, 8-103, 9-103

गेंदबाजी :
मिचेल स्टार्क 8-1-53-5
कैमरन ग्रीन 5-0-20-0
सीन एबोट 6-0-23-3
नाथन एलिस 5-0-13-2
एडम जम्पा 2-0-6-0

Exit mobile version