अाज से लखनऊ में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन

राजधानी लखनऊ में 5 से 8 अक्टूबर तक चौथे साइंस फेस्टिवल का आयोजन होगा। जिसमें विज्ञान और तकनीक को बढ़ावा देने के लिए भारत और दुनिया से विद्वान और साइंटिस्ट भाग लेंगे। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में और क्या होगा खास…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2018, 9:47 AM IST

लखनऊ: विज्ञान को छात्रों और युवाओं के बीच में लोकप्रिय बनाने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी की राजधानी लखनऊ में 5 से 8 अक्टूबर तक इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्घाटन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों समेत यूपी के मुख्यमंत्री, मंत्री समेत विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां भी शिरकत करेंगी।

यह भी पढ़ें:लखनऊ में डबल मर्डर से मची सनसनी, मुख्य आरोपी साहिल उर्फ छोटू गिरफ्तार

कार्यक्रम का मकसद युवाओं और छात्रों को विज्ञान के महत्व और विज्ञान और शोध में करियर की संभावनाओं से रूबरू कराना है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि बगैर विज्ञान और तकनीकी के विकास के किसी भी देश का सुपर पावर बनना एक कोरी कल्पना है और जब से देश में एनडीए की सरकार आई है। तब से देश से प्रतिभा पलायन रुका है। प्रतिभाओं को बेहतर सम्मान देश के विकास में उनकी योग्यता का भरपूर इस्तेमाल हमारी सरकार कर रही है।

यह भी पढ़ें: देखें वीडियो, विवेक तिवारी हत्याकांड की नजरबंद चश्मदीद गवाह सना अचानक आयी मीडिया के सामने..

इस कार्यक्रम में हजारों की तादात में स्टूडेंट्स, वैज्ञानिक समेत कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी भाग लेंगी। वहीं आम लोग भी इसमें भाग लेकर विज्ञान और तकनीकी से जुड़े अविष्कारों और अपने सवालों का समाधान देश के बड़े वैज्ञानिकों से कर सकेंगे।

Published : 
  • 5 October 2018, 9:47 AM IST

No related posts found.